आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ हड़ताल पर, प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप दंतेवाड़ा पहुचे……
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ हड़ताल पर, प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप दंतेवाड़ा पहुचे
दंतेवाड़ा : हड़तालों की कड़ी में इस बार पटवारियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन में विगत 3 दिनों से बैठे ।
संघ के सदस्य किशोर दीवान ने बताया कि 90 प्रतिशत हमारी मांग सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने का है ।सरकारी की योजनाओं को जमीन पर उतारने संसाधनों की कमी बताया ।
राजस्व पटवारियों ने कहा कि प्रमोशन की विसंगति प्रमुख है ।वन विभाग के हमारे रैंक के कर्मी रेंजर तक प्रमोट हो जाते है वही अधिकतर पटवारी सेवानिवृत्त होते तक प्रमोशन नहीं मिल पाता ।
राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने से पद रिक्त भी होंगे और हमारे साथ न्याय भी होगा ।2800 रुपये पे स्केल,वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति, संसाधन और भत्ते,स्टेशनरी ,अतिरिक्त प्रभार ,पटवारी पद हेतु स्नातक योग्यता,
मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त,बिना विभागीय जांच के एफआईआर न हो प्रदर्शन के दौरान जिले के महिला पुरुष सभी पटवारी नारेबाजी करते अपनी आवाज बुलंद करते रहे ।