छत्तीसगढ

सीएम ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को दी साढ़े सात करोड़ रुपये की सौगात….

सीएम ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को दी साढ़े सात करोड़ रुपये की सौगात

सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- जगदलपुर जनपद के 108 स्थानों पर बनेंगी सड़क, नाली व शौचालय

शहीद गुंडाधुर की जन्म स्थली में होंगे सर्वाधिक कार्य

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जगदलपुर पंचायत में शामिल अधिकांश गांवों की सूरत अगले कुछ महीनों में बदलने वाली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को साढ़े सात करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी गई है।

इससे जनपद के गांवों में सीसी सड़क, नाली व शौचालयों का निर्माण होगा। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जगदलपुर जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना के अंतर्गत सात करोड़ 63 लाख 16 हजार रुपये के कार्य मंजूर किए गए हैं।

इन गांवों में होंगे काम

जगदलपुर जनपद पंचायत के 41 ग्राम पंचायतों मे सीसी सड़क, सीसी नाली व शौचालयों का निर्माण इस राशि से किया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में निर्माण किया जाना है, उनमें आमागुड़ा, आसना,

अलनार, सरगीपाल, पंडरीपानी, बाबूसेमरा, सिडमुड़, तुसेल, बड़े बोदल, टोंडापाल, बालीकोंटा, बिलोरी, बिरनपाल, बिरिंगपाल, चितलगुर, चोकावाडा, धनियालूर, हाटपदमूर, जामावाड़ा, जाटम, तुरेनार, गरावंडकला, भेजापदर, उपनपाल, तितिरगांव, कैका चेरबहार, कवाली कला, कावापाल, खम्हारगांव, कुलगांव,

कुम्हली, कुरन्दी, मांझीगुड़ा, नगरनार, साड़गुड़, उलनार, नियानार, धुरगुड़ा, उपनपाल, नेतानार आदि शामिल हैं। इन गांवों के 108 स्थानों पर कार्य होंगे। इनमें से नेतानार बस्तर के प्रमुख जननायक गुंडाधुर की जन्मस्थली है। धुरवा बाहुल्य नेतानार में सर्वाधिक 11 कार्य प्रस्तावित हैं।

जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कार्य स्वीकृत करने के लिए सीएम श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत करेंगे और यही हमारे मुख्यमंत्री का प्रमुख उददेश्य भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button