छत्तीसगढ

बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, सदस्यों ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण…..

बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, सदस्यों ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

जगदलपुर / सुकमा : बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए की सराहना, डॉक्टरों को किया सम्मानित
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने किया सुकमा जिला अस्पताल का निरीक्षण। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलने के लिए प्राधिकरण के सदस्यों ने बधाई देते हुएा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की सराहना की।
उन्होंने अस्पताल के पुरुष और महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य संबंधी कुशल क्षेम के साथ ही अस्पताल में प्रदान की जा रही सेवाओं की भी जानकारी ली।
उन्होंने जिला अस्तपाल में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक डॉ. महादेव बारसे, डॉ. अनामय कमलाकर बिड़वाई, डॉ. एडी पुरेना, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विवेक केंद्रे, डॉ. सुयश सिंदे, डॉ. सुरत, डॉ. अनुजा, डॉ. अभय प्रताप सिंह तोमर को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  कवासी लखमा ने कहा
कि भगवान के बाद दूसरे नंबर पर सिर्फ डॉक्टरों का स्थान है। जिनके कड़ी मेहनत से आमजनों जिला में ही बड़े अस्तपाल की तर्ज पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। शासन प्रशासन के प्रयासों से जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है। जिससे आमजनों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। हॉल ही में जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है।
मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गादीरास ने आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को को बधाई दी। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता बनाएं रखने कहा।
इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, भानुप्रतापपुर विधायक  सावित्री मंडावी, सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, प्राधिकरण के मनोनीत सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधि और आईजी पी सुन्दरराज, कलेक्टर हरीस एस सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button