संभागीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीम को मुख्य अतिथि हरीश कवासी ने फोन से दी बधाई…..
संभागीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीम को मुख्य अतिथि हरीश कवासी ने फोन से दी बधाई
जगदलपुर : बस्तर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 मई से 21 तक प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में खिलाया जा रहा था जिसका फाईनल मैच छोटे कवाली व बद्रेगा के बीच खेला गया
जिसमें बद्रेगा टीम ने जीत हासिल किया विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 30,000 रुपये का नगद राशि दिया गया व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 20,000 रुपये का नगद राशि दिया गया बॉलीबाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश लखमा थे
अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण उनके साथी कार्यकर्ता अल्ताफ़ उल्ला खान,मुन्नालाल कश्यप जनपद सदस्य दरभा व जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,जसकेतन जोशी विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बस्तर,राकेश चौधरी,
सन्तोष ठाकुर,जितेश्वर ध्रुव,राजू सोढ़ी,राजेश नेताम,सुखराम व विशिष्ट अतिथि में थामस फिलिप,लक्षमी निवास पाण्डे, मनोज मुलचद्रनी एंव आयोजक समिति के सदस्य सन्तोष राव,सोनसाय बघेल,रवि कश्यप,चंद्रकांत प्रधान,छोटू कश्यप,सन्नी,चेतन,शंकर, इस्माइल मौजूद रहे।