छत्तीसगढ

Find My Device इस एप से आसानी से मिलेगा गुम मोबाइल…….

Find My Device इस एप से आसानी से मिलेगा गुम मोबाइल

बालोद। गुम हुए मोबाइल को साइबर सेल टीम बालोद ने बहुत कम समय में Find My Device मोबाइल एप के जरीए लोकेशन देखकर ग्राम कोंहगाटोला से मोबाइल को बरामद किया और मोबाइल ऑनर प्रार्थिया सुधा ठाकुर निवासी नयापारा को सुपुर्द किया। अपने मोबाईल को वापस पाकर प्रार्थिया ने खुशी जाहिर कर बालोद पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Find My Device का उपयोग कैसे करें

आपका मोबाइल गुम जाने पर अपने परिवार या किसी साथी के मोबाइल पर Google प्ले स्टोर से Find My Device को तुरंत इंस्टॉल करें, Sign in As guest ऑप्शन को चुने फिर गुम हुए मोबाइल में जो गुगल अकाउंट gमेल आईडी लॉगिन होगा, उस जीमेल एड्रेस को इंटर करें Next पर क्लिक करें, gमेल का पासवर्ड दर्ज कर Next पर क्लिक करें, यहां आपको मोबाइल का लास्ट सीन, मैप लोकेशन,

कंपनी मॉडल नेम नंबर, बैटरी परसेंट और बगल में टैप करने पर आपका IMEI नंबर शो करेगा। अगर गुम मोबाइल चालू हालत में होगा तो दिए गए मैप लोकेशन के जरिए रूट फ़ॉलो कर आप अपने मोबाइल तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा Find my device में प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस, इरस डिवाइस शो करता है,

जो की आपके मोबाईल डाटा को सिक्योर करने डाटा डिलीट करने व गुम हुए मोबाइल के नजदीक होने पर प्ले साउंड के जरीए रिंगटोन की पहचान करने में हेल्प करता है।

Note:- अपने Gmail Account I’d password को याद रखें, Password को स्वयं तक Privacy रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button