30 मई से 30 जून तक भाजपा चलाएगी विशेष जनसंपर्क अभियान…..
30 मई से 30 जून तक भाजपा चलाएगी विशेष जनसंपर्क अभियान
जगदलपुर : चुनावी साल और नेताओं का बस्तर दौरा..जी हां साल चुनावी का हैं.. ऐसे में भाजपा अब पूरे 1 माह तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से मुलाकात करेगी..
30 मई से 30 जून तक भाजपा जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार के .9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश व्यापी विशेष जनसंपर्क कार्य शुरू किया जाएगा..और इसके लिए पार्टी के सभी नेताओं ने तैयारियो शुरु कर दी हैं..
साथ ही पार्टी के बड़े नेता भी इन दिनों बस्तर दौरे पर पहुँचेंगे…और बस्तर संभाग के अलग अलग जिलो में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगें और उन्हें चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश भी देंगे…
वंही भाजपा द्वारा 1माह तक चलाये जा रहे अभियान को लेकर भाजपा प्रदेस महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पूरे 1 माह तक पार्टी लोगो से मिलेगी और सतत जनसंपर्क किया जाएगा और बड़े नेता भी बस्तर आएंगे और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी देंगे।