छत्तीसगढ
CG : भीषण सड़क हादसा : नांदघाट में खड़ी ट्रेलर में जा घुसी यात्री बस ; एक की मौत, 12 घायल….
CG : भीषण सड़क हादसा : नांदघाट में खड़ी ट्रेलर में जा घुसी यात्री बस ; एक की मौत, 12 घायल
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर आ रही हैं। यहाँ से गुजरने वाली बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर एक यात्री बस खड़ी ट्रेलर में जा घुसी।
इस भीषण सड़क हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। नांदघाट में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि 12 घायलों में महिला यात्री भी शामिल हैंं।
हादसे के बाद नादघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को स्थानीय शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया हैं।