मध्यप्रदेश

Digital Wedding: सिवनी में पढ़े मंत्र और अमेरिका में हुई शादी , जाने क्या है मामला

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में रहने वाले दूल्हा- दुल्हन अमेरिका में सात फेरे ले रहे थे और शादी की रस्मों के लिए मंत्रोचार सिवनी से हो रहा था मामला डिजिटल शादी (Digital wedding) का है। सिवनी के बारापत्थर का रहने वाला युवक अमेरिका में नौकरी करता है। शादी करने के लिए घर आने की छुट्टी नहीं मिली तो हिंदू रीति रिवाज से सिवनी के पंडित ने ऑनलाइन शादी करा दी।

ऑनलाइन शादी

कुछ जरूरी काम की वजह से भारत नहीं आ पा रहा था। और उसके परिवार वाले अमेरिका नहीं जा सकते थे। तभी उसके परिवार वालों ने कंप्यूटर के सामने बैठकर ऑनलाइन शादी कराई। अमेरिका में जॉब कर रहे देवांश और सुप्रिया का 67 वर्षीय पंडित राजेंद्र पांडे ने विवाह कराया।

हिंदू रीति-रिवाज हुई शादी

सिवनी नगर के बारापत्थर क्षेत्र निवासी सुनील उपाध्याय के सुपुत्र देवांश उपाध्याय और पुणे की रहने वाली सुप्रिया दोनों अमेरिका में जॉब करते हैं। दोनों ही विवाह करना चाहते थे, लेकिन काम की वजह से इंडिया नहीं आ पा रहे थे। पंडित राजेंद्र पांडे ने लैपटाप पर ऑनलाइन वीडियो कालिंग से जुड़कर विवाह से जुड़े मंत्र पढ़े और हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका में निवासरत लकड़े-लड़की का परिणय हिंदू रीति-रिवाज से करा दिया। पंडित जी को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दक्षिणा भी मिली, लेकिन रुपयों में नहीं डॉलर में। पंडित जी को 5100 अमेरिकी डॉलर दक्षिणा में मिले। दोनों के परिजन अमेरिका पहुंच गए थे और यहां से पंडित राजेंद्र पांडे द्वारा यह हाईटेक विवाह संपन्न कराया गया। इस विवाह में कुल 57 लोग शामिल हुए।

पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि पहला मौका है जब उन्होंने ऑनलाइन शादी कराई है। धार्मिक रीति रिवाज और परिवार के संग नवविवाहित जोड़ा शादी करना चाहता था लेकिन नौकरी से छुट्टी नहीं मिली इसलिए ऑनलाइन तरीके से धर्म भी निभाया। वह कनाडा और अमेरिका में रहने वाले भारत के तीन परिवार के लिए ऑनलाइन सत्यनारायण भगवान की कथा कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button