रूक जाना नहीं योजना : असफल विद्यार्थियों को मौका, जून में दे सकेंगे फिर परीक्षा
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा कक्षा दसवीं-बारहवीं के परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। परिणाम जारी होने के दूसरे दिन ही 26 मई को राज्य ओपन बोर्ड द्वारा रूक जाना नहीं योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीते 3 दिनों में रूक जाना नहीं योजना के तहत प्रदेश के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 4 जून निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि माशिमं द्वारा 25 मई को कक्षा दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इस बार कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.28 प्रतिशत और दसवीं का परीक्षा परिणाम 63.29 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में कक्षा दसवीं के 254 एवं बारहवीं के 182 विद्यार्थी शामिल किए गए हैं। वहीं दोनो कक्षाओं में इस बार 602341 विद्यार्थी फेल हुए हैं। जिसमें 248966 छात्राएं हैं और 353375 छात्र हैं।
इन विद्यार्थियों के लिए रूक जाना नहीं योजना एक बेहतर विकल्प है। राज्य शासन की रूक जाना नहीं योजना विद्यार्थियों को पुन: तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान करती है। असफ ल विद्यार्थी यह न माने कि साल व्यर्थ चला गया। उनका साल खराब नहीं होगा। वह जून में फि र परीक्षा दे सकेंगे।
बारहवीं में 290012 विद्यार्थी फेल
इस बार कक्षा बारहवीं में कुल 855820 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 729426 नियमित और 126394 स्वाध्यायी विद्यार्थी हैं। नियमित विद्यार्थियों की बात करें तो यहां 375437 छात्र एवं 353989 छात्राएं पंजीकृत हैं। कुल 401366 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिसमें 194163 छात्र एवं 207203 छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित विद्यार्थियों में 211798 विद्यार्थी फेल हुए हैं। जिसमें 121829 छात्र एवं 89969 छात्राएं हैं। इसी प्रकार पंजीकृत 126394 स्वाध्यायी विद्यार्थियों में कुल 20808 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 12350 छात्र एवं 8450 छात्राएं हैं। 78214 विद्यार्थी फेल हुए हैं। जिसमें 48797 छात्र एवं 29417 छात्राएं हैं। इस प्रकार नियमित और स्वाध्यायी विद्यार्थियों को मिलाकार कुल 290012 विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसमें 170626 छात्र एवं 119386 छात्राएं हैं।
दसवीं में 312329 विद्यार्थी फेल
इस बार कक्षा दसवीं में कुल 964561 विद्यार्थीं पंजीकृत रहे। जिसमें 820014 नियमित और 144547 स्वाध्यायी विद्यार्थीं हैं। नियमित विद्यार्थिंयों की बात करें तो यहां 420841 छात्र एवं 399173 छात्राएं पंजीकृत हैं। कुल 515955 विद्यार्थीं पास हुए हैं, जिसमें 251739 छात्र एवं 264216 छात्राएं उत्तीर्णं हुए हैं। नियमित विद्यार्थिंयों में 216912 विद्यार्थीं फेल हुए हैं। जिसमें 123550 छात्र एवं 93362 छात्राएं हैं। इसी प्रकार पंजीकृत 144547 स्वाध्यायी विद्यार्थिंयों में कुल 22324 विद्यार्थीं उत्तीर्णं हुए हैं। जिसमें 13170 छात्र एवं 9154 छात्राएं हैं। 95417 विद्यार्थीं फेल हुए हैं। जिसमें 59199 छात्र एवं 36218 छात्राएं हैं। इस प्रकार नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर 312329 विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसमें 182749 छात्र और 129580 छात्राएं हैं।