पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ बरामद
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के रानीताल कचरा मैदान में बैठकर पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे पांच युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। चौंकाने वाली बात ये है कि उनके कब्जे हथियारों के अलावा विस्फोटक पदार्थ भी मिले हैं।
सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला ने बताया कि युवकों के पास से तीन फायर आर्म्स, 20 बम तथा धारदार हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
अनमोल मिश्रा फरार
पुलिस ने दबिश देकर राहुल उर्फ टिण्डे, उसके भाई राजेन्द्र रैकवार, साथी रूपक रैकवार, गगन ठाकुर, प्रशांत उपाध्याय को गिरफ्तार किया। उनका एक अन्य साथी अनमोल मिश्रा अवसर पाकर फरार हो गया।
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक कट्टा, एक रिवॉल्वर ,7 जिंदा कारतूस, 2 तलवार, 1 रॉड, 20 देशी सुअरमार बम बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट, 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।