9 साल की प्रीशा चक्रवर्ती ने US में बजाया भारत का डंका, इस खास लिस्ट में बनाई जगह…
9 साल की प्रीशा चक्रवर्ती ने अमेरिका में भारत का परचम लहरा दिया है।
भारतीय-अमेरिकी इस स्कूली छात्रा को प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ ने दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल किया है।
करीब 90 देशों में 16,000 से अधिक स्टूडेंट्स की परीक्षा के नतीजों के आधार पर चक्रवर्ती को इस लिस्ट में शामिल किया गया। सोमवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, प्रीशा कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में वार्म स्प्रिंग एलीमेंट्री स्कूल की छात्रा है।
वह ग्रेड तीन की छात्रा के रूप में 2023 की गर्मियों में अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ के एग्जाम में शामिल हुई थी।
बयान में कहा गया कि दुनिया भर के 90 से अधिक देशों के 16,000 से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस कड़े मुकाबले से गुजरते हुए प्रीशा चक्रवर्ती ने इस सूची में अपनी जगह बनाई।
उसने SAT (स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट), ACT (अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग) और स्कूल एंड कॉलेज एबिलिटी टेस्ट में शानदार स्कोर किया।
CTY टैलेंट सर्च के हिस्से के रूप में और भी इस तरह की परीक्षाओं में उसने अपनी धाक जमाई। चक्रवर्ती को विभिन्न परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।
हर साल 30 प्रतिशत से भी कम विद्यार्थी इस परीक्षा की योग्यता को हासिल कर पाते हैं।
प्रीशा चक्रवर्ती की सफलता पर क्या बोले पेरेंट्स
प्रीशा प्रसिद्ध मेन्सा फाउंडेशन की आजीवन सदस्य है, जो दुनिया का सबसे पुराना उच्च ‘आईक्यू सोसाइटी’ है।
विभिन्न संबद्ध परीक्षाओं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस सोसाइटी के सदस्य बन सकते हैं। प्रीशा चक्रवर्ती के माता-पिता ने अपनी बेटी की उलब्धि पर खुशी का इजहार किया है।
उन्होंने कहा कि प्रीशा की कामयाबी से हम सब वाकई बहुत प्रसन्न हैं।
पेरेंट्स के अनुसार, उसे हमेशा सीखने का शौक रहा है और वह एक मेधावी छात्रा है। प्रीशा को पढ़ाई के अलावा यात्रा करना और मार्शल आर्ट भी पसंद है।
Post Views: 6