छत्तीसगढ

निःसंतान महिला ने की बच्चा चोरी, गिरफ्तार…..

निःसंतान महिला ने की बच्चा चोरी, गिरफ्तार

कवर्धा। जिले में महज 22 दिनों के नन्हे बालक का अपहरण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला तरेगांव थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के मुताबिक, खुद की शादी के 03 वर्ष के बाद भी बच्चा ना होने से आरोपी महिला ने 22 दिन के नन्हे बच्चे का अपहरण किया था. तीन जून को प्रार्थी लालू राम पिता समारू बैगा निवासी दुर्जनपुर ने तरेगांव जंलग थाने में अपने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं,

सबसे पहले बड़ा लड़का, दूसरे नंबर की बेटी व तीसरे नंबर का छोटा लड़का है. बड़ा लड़का शिवकुमार बैगा का विवाह सालभर पहले ग्राम खाम्ही के पवन कुमारी से किया था,जिनसे कुछ दिन पहले एक नन्हे बालक का जन्म हुआ है, जो 22 दिन का था.

प्रार्थी ने बताया कि दो जून की रात 9 बजे खाना खाकर मैं घर के परछी में सोया था. बेटी शिवकुमारी व बहु पवन कुमारी अपने 22 दिन के बच्चे दादू को साथ लेकर सोयी थीं.

सुबह करीब 04 बजे उठकर देखे तो मेरा नाती 22 दिन का दादू बिस्तर में नहीं था, जिसका पता तलाश आसपास घर, बाडी, नदी, नाला, झाडी में किये कही पता नहीं चला.कोई अज्ञात व्यक्ति ने उसे घर के अंदर बिस्तर से उठाकर कहीं ले गया था.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी तरेगांँव जंगल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया.

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तरेगाँव जंगल उप निरीक्षक युवराज साहू ने टीम गठित कर आरोपी एवं मासूम बालक दादू के पता तलाश के लिए रवाना हुए.

चंद घंटों के भीतर संदेही महिला मधुभाई पति राधेश्याम बैगा ग्राम खाम्ही से पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गुमराह करने लगी. टीम के अलग-अलग पूछताछ करने पर गुम बालक को अपने पास होने और अपहरण कर लाना स्वीकार किया. आरोपी महिला ने बताया कि मेरा विवाह आज से 03 वर्ष पूर्व हुआ है,

किंतु मेरा एक भी संतान नहीं होने से बहुत परेशान रहती थी. दो जून को मैं ग्राम दुर्जनपुर के साप्ताहिक बाजार जा रही थी, ग्राम दुर्जनपुर बस्ती में पहुंचे थे, कि एक घर की ओर इशारा कर मोटर साइकिल वाला बताया कि तुम्हारे गांँव खाम्ही की लड़की इस घर में आयी है. आरोपी ने बताया,

घर के आंगन में छोटे बच्चे को उसकी मां गोद में लेकर घुमा रही थी. मैं देखी फिर मै बाजार ग्राम दुर्जनुपर आ गयी और खरीदी करके उस दिन शाम ढलने के बाद लगभग 9 बजे रात्रि को ग्राम दुर्जनपुर में पवन कुमारी बाई के घर के बाजू वाले घर में रात रुकी. रात्रि करीबन 2 बजे उठी और पवन कुमारी बाई के घर के पीछे दिवाल को कुदकर अंदर गई, अंदर कमरे में सो रहे नन्हे बालक को बिस्तर से उठाकर बिना किसी को बताए लेकर चली गयी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button