CG News : वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, जमीन अंदर से तेंदुए की खाल और हिरण का सिंग बरामद…
CG News : वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, जमीन अंदर से तेंदुए की खाल और हिरण का सिंग बरामद…
CG News : छत्तीसगढ़ जमीन अंदर से तेंदुए की खाल और हिरण का सिंग बरामद, वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई. गरियाबंद शासन को फिर बड़ी सफलता मिली है.
टीम ने अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे ओडिशा के कारकापानी, पाटदहरा व सुनाबेड़ा इलाके में छापा मारा. यहां तीन आरोपियों के घर से जमीन में गाड़कर रखे तेंदुए के खाल, जिंदा जंगली सूअर,
हिरण का सिंग व शिकार करने वाले हथियार बरामद किया गया है. तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है. दिन पहले ही अभ्यारण्य प्रशासन ने जंगली प्राणियों के शिकार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार था.
CG News: इन आरोपियों की निशानदेही पर प्रशासन ने ओडिशा वन अमला के साथ मिलकर 50 लोगों की टीम के साथ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. इलाका नक्सली क्षेत्र होने के कारण इस बार सीआरआरपीएफ की भी मदद ली गई. इस कार्यवाही की पुष्टि उपनिदेशक वरुण जैन ने की है