मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana: सीएम ने लाड़ली बहनों के खाते में डालें 1,000 रुपये, बोलें मेरी बहनों को लखपति होना चाहिए

जबलपुर। जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में इस समय 1,000 रुपये डाल रहा हूं। जल्द ही इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह कर दूंगा। शिवराज ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर महिला हर महीने कम से कम दस हजार रुपये कमाएं। आजीविका योजना की महिलाएं एक लाख रुपये से अधिक हर साल कमा रही हैं। स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य है। आजीविका मिशन में काम किया तो आपका भाई आपको लखपति बना देगा। आप लखपति क्लब में आ जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में इस समय 1,000 रुपये डाल रहा हूं। जल्द ही इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह कर दूंगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी इंतजाम हुआ है तो 1,000 रुपये प्रतिमाह कर दूंगा। इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पैसे का इंतजाम हुआ तो मैं इसे 1,250 रुपये कर दूंगा। पैसे का इंतजाम हुआ तो बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दूंगा। आने वाले समय में जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम हो जाएगा, 1,750 रुपये करूंगा। उसके बाद 2,000 रुपया महीना कर दूंगा। उसके बाद भी शिवराज नहीं रुकेगा। जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम होगा, 2,000 से 2,250, 2,250 से 2,500, 2,500 रुपये से 2,750 और 2,750 रुपये से 3,000 रुपये कर दिया जाएगा। 3,000 रुपये कर दूंगा तो दिक्कत नहीं होगी।

शिवराज ने साफ कर दिया कि जरूरी नहीं है कि आज ही खातों में पैसा आ जाए। कई महिलाओं के खातों में कल जाएगा। प्रोसेस में देर लगती है। इस वजह से कल-परसों तक इंतजार करना। ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो चिंता मत करना। उसे भी जांच-पड़ताल के बाद ठीक करवा देंगे। अभी तक 23 साल या उससे ज्यादा की महिलाएं शादी-शुदा होती थी, उन्हें योजना का लाभ मिलता है। जल्द ही 21 साल की बेटी को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा। यह कहने के बाद मुख्यमंत्री ने 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत, अभिनंदन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button