माता का जयकारा लगाते संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे नियानार एवं खम्हारगांव के वार्षिक मेला में…..
माता का जयकारा लगाते संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे नियानार एवं खम्हारगांव के वार्षिक मेला में
जगदलपुर : विधि विधान से गंगादेवी माता, मावली माता, रूपशीला माता की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की भक्ति भावना देख ग्रामीणों ने कहा विधायक हो तो ऐसा
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 180 से अधिक देव गुड़ियों एवं माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य स्वीकृत किया गया है
हमारे आस्था के केंद्रों की जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है विगत दो वर्षों से कोरोनावायरस संक्रमण के कारण ग्रामीण मेला मंडई में ऐसा उत्साह नहीं था
परंतु इस वर्ष कोरोनावायरस संक्रमण कम होने एवं हमारी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से सीधे पैसे देने की नीति के परिणामस्वरूप इस वर्ष मेला मंडई में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी वरिष्ठ नेता निर्मल लोढ़ा,माटी पुजारी विजय बघेल, जनपद सदस्य घेनवा बघेल, सरपंच चम्पा कश्यप, पुजारी रामचरण बघेल,
अशोक कश्यप, तुलाराम बघेल,राजेश कश्यप, सरपंच लैखन गोयल,उप सरपंच पुरषोत्तम कश्यप, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संतोष सेठिया, रामदास, जयंती,मीनावती,सोनामनी,सोमारी,नरहरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे