ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने टकराने से बचे, छत्तीसगढ़ में होने वाला था ओडिशा जैसा हादसा….
ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने टकराने से बचे, छत्तीसगढ़ में होने वाला था ओडिशा जैसा हादसा
रायपुर। ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। यहां एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी आ गई थी। हालांकि, दोनों ट्रेनों के बीच फासले के कारण ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री ट्रेन और मालगाड़ी आ गई थी। बिलासपुर जिले के जयरामनगर और जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनर के बीच मेमू ट्रेन और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गई थी।
मेमू लोकल ट्रेन कोरबा आ रही थी। समय रहते इस मानवीय और तकनीकी गलती को सुधारा गया और दोनों गाड़ियों को रोका गया।
गनीमत रही कि दोनों ट्रेनों के बीच 150 से 200 मीटर की दूरी रही, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जैसे ही यात्रियों को इस बारे में पता चला कई यात्री ट्रेन से उतरकर इस घटना का वीडियो बनाने लगे। वही, कुछ यात्री अपनी ट्रेन से उतरकर जब इस मंजर को देखा, तो वे ईश्वर को धन्यवाद देते रहे कि समय रहते एक बड़ा हादसा उन्होंने टाल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।