भ्रष्टाचार से जन्मे बीजेपी के नेताओं को हर जगह नजर आता हैं भ्रष्टाचार…..
भ्रष्टाचार से जन्मे बीजेपी के नेताओं को हर जगह नजर आता हैं भ्रष्टाचार
जगदलपुर : म्यूजिकल फाउंडेशन, दलपत सागर की अवैध मिट्टी बिक्री,गुमबुचिया मछली पर भी राणा और गुप्ता स्पस्टीकरण दे
पंद्रह वर्षों से दलपत सागर की जलकुम्भी हटाने के नाम पर लूट मचाने वाले बीजेपी को इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं हैं खासकर बीजेपी नेताओं सुरेश गुप्ता और संग्राम सिंह राणा को नैतिकता नहीं हैं,
यह सिर्फ और सिर्फ सुर्खियों में बने रहने का सिगुफा हैं। बीजेपी के दोनों नेताओं को म्यूजिकल फाउंडेशन, दलपत सागर की अवैध मिट्टी बिक्री,गुमबुचिया मछली पर भी अपनी प्रतिक्रिया देना चाहिए।उक्त बातें बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने कही हैं।
जिला प्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने कहा कि भ्रष्टाचार से जन्मी बीजेपी के नेताओं को हर जगह भ्रष्टाचार ही नजर आता हैं, दलपत सागर की जमीन को भूमाफिया को बेचने का कुत्सित प्रयास महापौर किरण देव के कार्यकाल मे रचि गई और संग्राम सिंह राणा और सुरेश गुप्ता जब पार्षद थे, तब मछली दलपत सागर में डाली गयी थी
उस पर भी कुछ बोल दो। पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष बाफना ने म्यूजिकल फाउंडेशन लगाया, उस बारे मे मुँह तक नहीं खुलती हैं ना ही हजारों गाड़िया मिट्टी कहां गई उस पर भी कुछ बोलना चाहिए। वॉटर हारवेस्टिंग पर भी बीजेपी बोलने का नैतिकता नहीं रखती क्यूंकि निगम द्वारा जो जाँच कमेटी गठित की थी,
बीजेपी के वरिष्ठ पार्षद नर्सिंग राव और योगेंद्र पाण्डेय ने क्लीन चिट दी। इ बॉल को दलपत सागर मे डाले एक माह भी नहीं हुआ हैं और उस पर ऊँगली उठा कर छोटी मानसिकता इन्होंने दिखा दिया हैं यह लोग भ्रष्टाचार से जन्मे है इसलिए हर सही काम को उसी चश्मे से देखने की आदत हो गया हैं।
महापौर ही नहीं बीजेपी की नेत्रीयां भी खींचाते हैं फोटो,सेल्फी मुद्दे पर बीजेपी संघटन माफ़ी मांगे
महिला महापौर के सेल्फी लेने का बयान महापौर की निजता का हनन हैं, ऐसा बयान दे कर बीजेपी के नेता महिला विरोधी मानसिकता को उजागर हो रहा हैं,इन नेताओं के बयान के लिए पूरी बीजेपी को माफ़ी मांगनी चाहिए। महापौर ही नहीं बीजेपी की नेत्रियां भी फोटो खिचवाते हैं
साथ ही आइलेंड इन दिनों जगदलपुर की शान हैं, सिर्फ महापौर ही नहीं, पूरे प्रदेश की कई माता बहन भी इसकी सुंदरता देखने आते हैं और दलपत सागर की खूबसूरती को कैमरा मे कैद करते हैं, उस पर टिप्पणी कर बीजेपी ने अपना चाल चरित्र चेहरा उजागर कर दिया।