शिक्षक भर्ती: डीपीआई के सामने अभ्यर्थियों का धरना जारी, मंत्री बोले: स्थिति स्पष्ट करें
भोपाल। शिक्षक भर्ती के विभिन्न संवर्गों के अभ्यर्थी अपनी-अपनी मांगों को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने टेंट लगाकर बैठे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने मंत्री परमार के बंगले का घेराव भी किया। यहां पुलिस ने रोककर वापस डीपीआई भेज दिया। अभ्यर्थियों ने डीपीआई पहुंचकर नारेबाजी की। वहीं एक अन्य गुट डीपीआई के सामने 23 दिनों से भूख हड़ताल पर है। इधर मामले में अब स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने डीपीआई के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा है कि भर्ती की पूरी स्थिति क्लीयर करें ताकि अभ्यर्थियों को कोई कन्फ्यूजन न हो और वह परेशान न हों। उल्लेखनीय है कि डीपीआई के समक्ष धरना दे रहे प्राथमिक शिक्षक भर्ती के 9196 अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों का सत्यापन पूर्ण होने के बाद फाइनल लिस्ट नहीं आने से परेशान हैं। अभ्यर्थी चॉइस फिलिंग लिस्ट का इंतजार कर रहे है।
16,416 प्राथमिक शिक्षकों को मिल चुके हैं नियुक्ति पत्र:
गौरतलब है कि 16,416 प्राथमिक शिक्षकों को अप्रैल में नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं और 9196 को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है। विभिन्न जिलों से आकर प्राथमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों का एक अन्य गुट विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसमें प्राथमिक शिक्षक के 51 हजार पदों का रोस्टर जारी करने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा प्रथम चरण के बाद बचे हुए पदों पर काउंसलिंग आयोजित करने और ईडब्ल्यूएस वर्ग के द्वारा प्रथम चरण के रिक्त बचे पदों पर वर्ष 2018 में ही नियुक्ति की मांग की जा रही है।