भूपेश सरकार के प्रयासों से ग्रामीण मेला मंडई में दिख रहा है जबरदस्त उत्साह – रेखचंद जैन
भूपेश सरकार के प्रयासों से ग्रामीण मेला मंडई में दिख रहा है जबरदस्त उत्साह – रेखचंद जैन
जगदलपुर : ग्राम पंचायत साडगूड में आयोजित वार्षिक मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन
रूपशिला माता एवं बास्ताखाईन माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की
ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से किया विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का स्वागत
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों के फलस्वरूप आज ग्रामीण क्षेत्र के मेले मंडई में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है
हमारी सरकार में जो आदिम संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास किए हैं और गांव गांव में माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार का कार्य किया है उसके फलस्वरूप आज हर गांव में हमारे आस्था के केन्द्र का पुनर्निर्माण हुआ है और इस कारण लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है
उन्होंने कहा की हमारी आने वाली पीढ़ी को अपने आस्था एवं संस्कार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए क्योंकि आज हमारी आने वाली पीढ़ी आधुनिकता के दौर में अपनी संस्कृति से दूर होती जा रही है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मोइन रज़ा कुरैशी, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, सरपंच तरुनाथ नाग,
उप सरपंच रामचन्द्र सेठिया,माझीगुडा सरपंच धरम,अलनार सरपंच राजेन्द्र बघेल,उलनार सरपंच बर्मा पुजारी, पुजारी सोनाधर,पटेल बुदरु राम,चालकी केशबो, घनश्याम देवांगन,
गोविंद नायक, पितांबर, सुंदर लाल सेठिया, सिरहा महेश नाग, देवी सिंह,सुंदर,धनर मांझी,सुखदास,भगत राम, महादेव नाग, बलराम,सोमारू,साधूराम, श्रीपति नायक,लखमू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे