छत्तीसगढ

बालाघाट में महादेव ऐप से आनलाईन बेटिंग करवा रहे 7 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा…..

बालाघाट में महादेव ऐप से आनलाईन बेटिंग करवा रहे 7 आरोपियों को पुलिस ने दबोच

भिलाई :- नंबर 233 ब्रांच का हो रहा था संचालन। नवदुर्ग लगातार सर्जिकल स्ट्राईक जारी बैंक से किया जा रहा था के पैसे का लेने-देन।

रामनगर में महादेव 07 आरोपियों के कब्जे से 03 नग रोपटीप, 13 नग मोबाईल एवं एटीएम कार्ड बरामद। महादेव से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का खुलासा।

प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर हो सकते है और बड़े खुलासे अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी  एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना भिलाई भट्टी की संयुक्

विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प ऑनलाईन सा एस द्वारा मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये

 

 अतिरिक्त पुलिस अ (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।

जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी. ऐप्प के माध्यम से जान लाईन सहा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे,

पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर मुनिट एवं थाना भिलाई भट्टी की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था,

इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को बड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक मकान में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा आन-लाईन सट्टा महादेव एप के संचालन की सूचना प्राप्त हुई,

उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  संजय नगर पुलिस अधीक्षक (मिलाई नगर)  निखिल राकेचा (भापुसे),

उप पुलिस अधीक्षक (अपराध)  नसर सिद्धीपी के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक के.के.कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष टीम बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के लिये रवाना की गई,

टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाइन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 07 आरोपियों को पकड़ा गया उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लेपटॉप,

13 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना मिलाई भट्टी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना मिलाई भट्टी से उप निरीक्षक आर. डी. गेन्ड्रे एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. चंद्रशेखर बजीर, सत्येन्द्र महरिया, आरक्षक प्रदीप सिंह, नितिन सिंह, धीरेन्द्र यादव विकान्त कुमार, जावेद हुसैन की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीगण :-

1. अंकित मेश्राम पिता विजय मेश्राम उम्र 28 वर्ष पता पांच रास्ता हनुमान मंदिर के पास सुपेला मिलाई।

2. आशीष मेश्राम पिता विजय मेश्राम उम्र 20 वर्ष पता ग्राम सावरीकला मोहजरी लांझी जिला बालाघाट म.प्र

3. शोभित गुप्ता उर्फ विक्की गुप्ता पिता राजु गुप्ता उम्र 26 वर्ष पता पांच रास्ता हनुमान मंदिर के पास मिलाई।

4. नरेन्द्र सहारे पिता हेमराज सहारे उम्र 20 वर्ष पता ग्राम सावरी थाना लांझी जिला बालाघाट म.प्र.सुपेला

5. हर्ष सोनी पिता रामलाल सोनी उम्र 22 वर्ष पती ग्राम पोपट भानेगांव थाना लांझी जिला बालाघाट म.प्र.

6. ललित पटेल पिता नीला जी पटेल उम्र 24 वर्ष पता ग्राम शेरपार थाना बारासिवनी जिला बालाघाट म.प्र । 2. कपील बिसई पिता दुर्गा प्रसाद बिसई उम्र 24 वर्ष पता ग्राम शेरपार थाना बारासिवनी जिला बालाघाट म.प्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button