छत्तीसगढ
खूनी कार और बेलगाम रफ्तार : बेकाबू गाड़ी ने 5 साल के मासूम को उड़ाया, पल भर में सूनी हो गई मां की गोद…
खूनी कार और बेलगाम रफ्तार : बेकाबू गाड़ी ने 5 साल के मासूम को उड़ाया, पल भर में सूनी हो गई मां की गोद…
राजिम। गरियाबंद के राजिम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार कार ने मासूम की जान ले ली. परिवार में मौत से मातम पसर गया है.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 5 वर्षीय टुमेश नेताम की मौके पर मौत हो गई है. मृत बालक फिंगेस्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडरी निवासी कोटवार अशोक नेताम का पुत्र है.
फिंगेश्वर महासमुंद प्रमुख मार्ग किनारे घर के पास हादसा हुआ है. मासूम बच्चा सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. मामले में फिंगेस्वर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है