मानव सभ्यता के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान बच्चे इसके महत्व को समझें – रेखचंद जैन
मानव सभ्यता के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान बच्चे इसके महत्व को समझें – रेखचंद जैन
जगदलपुर :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शालाओं में सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 322 सायकल का वितरण किया
जिन शालाओं में बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया उसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपूंजी में 11 छात्राओं को मारकेल शाला में 38 छात्राओं को, माड़पाल शाला में 31 छात्राओं को,बाबू सेमरा में 20 छात्राओं को,पोडागुडा की 21 छात्राओं को,
कलचा स्कूल की 50 छात्राओं को तुरेनार स्कूल की 19 छात्राओं को बिलोरी स्कूल की 16 छात्राओं को कुरंदी स्कूल की 15 छात्राओं को एवं आसना स्कूल की 42 छात्राओं को भैरमगंज स्कूल की 12 छात्राओं को इसी तरह पनारापारा स्कूल की 14 छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत नि: शुल्क सायकल वितरण किया गया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की मानव सभ्यता के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और बच्चे शिक्षा के महत्व को समझें उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए सोहनलाल द्विवेदी की मशहूर कविता लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती…
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती को सुनाकर आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया और विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं की प्रावीण्य सुची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की
उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है अंग्रेजी शिक्षा के महत्व को देखते हुए आरंभ की गई स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आज शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश के लिए अनुकरणीय उदाहरण है
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह मेरे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का सौभाग्य है की मेरे विधानसभा क्षेत्र में चार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं एक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज स्थापित हुआ है
और आगामी शिक्षा सत्र में एक और स्कूल आरंभ हो रहा है उन्होंने कहा की हमारी सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती सायकल वितरण योजना की अभिनव पहल कर रही है जिससे की बालिकाओं को शाला आने में सुगमता हो
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी जनपद सदस्य इंदिरा राव जनपद सदस्य रितु पाढी सरपंच बाबू सेमरा उषा नाग वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण राव एल मोहन राव पंच देवगन कश्यप सरपंच आड़ावाल
जयंती कश्यप नकटी सेमरा सरपंच दुशासन नाग शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह सरपंच मारकेल बलराम कोकडू उप सरपंच कमल राम ,
देवी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज बी आर सी गरुड़ मिश्रा सी एस सी शरद श्रीवास्तव शालाओं के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे