छत्तीसगढ

Adipurush : सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म के डायलाग को कहा अमर्यादित…

Adipurush : सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म के डायलाग को कहा अमर्यादित…

CG NEWS : देशभर में बीते शुक्रवार 16 जून को मोस्ट अवेटेडट फिल्म आदिपुरुष रिलीज किया है। जिसका सभी को इंतजार था। लेकिन लोगों के इस फिल्म को देखने के बाद इसके सिरे से नकार दिया है।

आदिपुरुष फिल्म के लिखे गिए कई डायलोग्स के वजह से इस फिल्म को लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। इसी कड़ी में अब छ्त्तीसगढ़ में इस फिल्म को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।

छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारे संस्कृति और आराध्य देव की छवि को बिगाड़ रहा है।पिछले कुछ सालों से भगवान राम और हनुमान का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता है।

ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनायी थी। बचपन से ही हनुमान से ज्ञान, शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में हमारा परिचय कराया गया है लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और हनुमान जी को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया जा रहा है। क्रोधित हैं, बाल बिखरे हुए हैं,

आंखें लाल है, इसप्रकार से हनुमान जी का चेहरा दिखाया गया है। तुलसीदास जी जो रामायण बनाई है उसमें भगवान राम को मर्यादा पुरूषोत्तम बताया गया और शब्दों का जो चयन है वो मर्यादित है। लेकिन फिल्म आदिपुरुष का संवाद, भाषा सब अमर्यादित, निम्न स्तर के हैं।

कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की’ डायलाग का जिक्र करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये डायलाग्स आपत्तिजनक है। रामानंद सागर ने जो रामायण बनाई, इतना सुंदर बनाया, गलियां खाली हो जाति थी। जो थियेटर बंद करते थे, आग लगाते थे, आज सब मौन हैं। पहले ये लोग जो भाषा बोलते थे, वही शब्द हनुमान जी से बुलवाया जा रहा है। फिल्म में बजरंग बली से बजरंग दल वाले शब्द बुलवाए गए हैं।

आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन के अलावा फिल्म में सैफ अली खान लंकेश रावण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आदिपुरुष इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। नकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई घटने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button