छत्तीसगढ

भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाओ की बौछारें……

भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाओ की बौछारें

OFFICE DESK :- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक दिवसीय दौरे में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में क्षेत्र को कई सौगातें दी उन्होंने सिलयारी को नगर पंचायत सारागांव को उपतहसील के साथ ही धरसीवा में पचास लाख की लागत से डॉ खूबचन्द बघेल स्कूल की सौगात भी दी।

मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय भेंट मुलाकात में सर्वप्रथम धरसींवा के ग्राम-माठ पहुचे जहां उन्होंने मांठ की पूर्व माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन ग्राम पंचायत माठ, मुरा,पिकरीडीह, बिठिया, मुड़पार और तिल्दाडीह में लिफ्ट इरिगेशन की स्वीकृति दी।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति माठ में अहाता निर्माण ग्राम खौली से भड़हा-बुडगहन-फरहदा होते हुए ग्राम कोसरंगी तक मार्ग चौड़ीकरण को राम वनगमन पथ के अंतर्गत भी स्वीकृति दी।

ग्राम पंचायत फरहदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की स्वीकृति ग्राम पंचायत गनियारी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की स्वीकृति ग्राम पंचायत बरौंडा माध्यमिक शाला को हाई स्कूल में उन्नयन करने और
ग्राम पंचायत मढ़ही और जारा-कुम्हारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी दी

ग्राम नकटी कुम्हारी में पुरानी बस्ती से नई बस्ती तक पहुंच मार्ग खरोरा नगर पंचायत में 1.92 करोड़ रूपए की लागत से गौरव पथ निर्माण की सौगात दी।

ग्राम सारागांव में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की स्वीकृति प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिलयारी का नामकरण स्वर्गीय इंदिरा बनीराम वर्मा के नाम से करने ग्राम पंचायत मटिया में सामुदायिक भवन निर्माण आई.टी.आई का नामकरण बंगोली निवासी स्वर्गीय गुणवंतीन बाई बघेल के नाम से करने की घोषणा की वहीं पेंड्रावन में डॉ. खूबचंद बघेल की मूर्ति लगाने की घोषणा की

ग्राम तरपोंगी और बरबंदा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय खोलने व तिवरैया में भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए की सौगात दी।

जीरो पाइंट विधानसभा में स्वामी आत्मानंद की मूर्ति की स्थापना होगी एवं चरोदा धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन की स्वीकृति प्रदान की।

धरसींवा में महिला प्रशिक्षण हेतु सर्व सुविधा युक्त भवन निर्माण कराने ग्राम पंचायत धरसींवा में नवीन पंचायत भवन का निर्माण करवाने।

ग्राम सिलियारी को नगर पंचायत बनाने ग्राम पंचायत गोढ़ी-कुरूद मार्ग का निर्माण करवाने ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा में मिनी स्टेडियम का निर्माण ग्राम पंचायत व सारागांव में उप तहसील को स्वीकृति दी सेरीखेड़ी के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन आमासिवनी की पूर्व माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन ग्राम जोरा में श्मशान घाट सौंदर्यीकरण, शेड निर्माण, प्रतीक्षालय निर्माण, तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की।

ग्राम कचना में मिनी स्टेडियम का निर्माण ग्राम पंचायत चरौदा में हायर सेकेंडरी स्कूल चरौदा में मंगल भवन एवं शमशान में बाउंड्री वॉल निर्माण सकरी में प्राइमरी शाला की घोषणा की

धरसींवा में विभिन्न समाज के संगठनों के प्रतिनिधियो से भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. खूबचंद बघेल स्कूल भवन के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा की वहीं महादेव घाट रायपुर में पाल समाज का प्रदेश स्तरीय भवन बनाने एवं
बाराडेरा तालाब का सौन्दर्यीकरण कराने की सौगात मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button