हज हाउस की लिफ्ट में बहुत देर तक फंसे रहे हज यात्री
भोपाल। हज हाऊस बिल्डिंग की लिफ्ट में खराबी के कारण लिफ्ट मे सवार हज यात्री भी फंस गए। अंदर फंसे एक व्यक्ति ने मोबाइल पर अपने परिचित को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया। 20 मिनट तक सभी फंसे रहे, उन्हें निकालने के लिए गेट तोड़ना पड़ा। काफी देर तक लिफ्ट का संचालन नहीं होने के कारण अंदर ही लिफ्ट में एक यात्री की सूझबूझ से इससे निजात मिल पायी। उस यात्री ने हज हाऊस कमेटी में फोन के माध्यम से सूचना दी की वह अन्य यात्रियों के साथ लिफ्ट में फंस गए है। हज कमेटी में बाहर मौजूद लोगों की मदद से लिफ्ट का गेट तोड़कर सभी हज यात्रियों को बाहर निकाला। लिफ्ट में 11 लोग फंस गए।
हज कमेटी की बड़ी लापरवाही के कारण आज हाजियों की जान पर बन गई थी और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विधायक आरिफ मसूद ने इस घटना की निन्दा करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
इनका कहना है
हज हाऊस कमेटी में लिफट फंसने के कारण यात्रियों को असुविधा का मामले सूचना मिली हैं। इस संदर्भ में मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त संबंध में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
केव्हीएस चौधरी, आयुक्त बीएमसी