चोरी के मोबाइलों को पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद……
चोरी के मोबाइलों को पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद
कोण्डागांव। थाना बड़ेडोंगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गये लाखों का मोबाईल को किया 4 घण्टे के भीतर किया गया बरामद विधि से संघर्षरत बालक निकले चोर थाना बड़ेडोंगर प्रभारी एवं स्टाफ और सायबर सेल टीम कोण्डागांव का रहा विशेष योगदान से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी जितेन्द्र साहू निवासी बड़ेडोंगर ने थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके द्वारा बड़ेडोंगर में संचालित मोबाईल दुकान से किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में दुकान का ताला तोडक़र दुकान से 26 नग मोबाईल मोबाईल एसेसरीज, स्पीकर्स,
हैडफोन, नेकबैण्ड, चार्जर केवल सहित कुल मशरूका 278350 रूपये का सामान चोरी कर लिया गया है सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी टीम के साथ घटना स्थल पहूंचा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी बड़ेडोंगर एवं क्राईम टीम कोण्डागांव को विशेष टीम गठित करने निर्देशित किया गया और साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव एवं एसडीओपी रसगांव के नेतृत्व एवं निर्देशन में चोरी की घटना का पर्यवेक्षण एवं आरोपियो को पता तलाश हेतु
निर्देशित किया गया स्पेशल टीम द्वारा मौके पर जाकर एवं प्रार्थी से पूछताछ करने पर तथा नगर के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तथा मुखबीर तैनात किया गया जिस पर से मुखबीर सूचना पर संदेहियों के बारे में सूचना मिलने पर टीम द्वारा संदेही से पूछताछ करने पर
तथा अपराध करना स्वीकार करने पर 3 विधि से संघर्षरत बालकों से 22 नग मोबाईल एवं अन्य मोबाईल एसेसरीज स्पीकर्स 11, ईयरफोन नेकबैण्ड 8 आदि बरामद किया गया।
जिन्हें अभिरक्षा में लिया जाकर बाल न्यायालय कोण्डागांव पेश किया जाएगा उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बडेडोंगर निरी. ओंकार दीवान व स्टाफ एवं सायबर सेल टीम प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद यादव व स्टाफ का विशेष योगदान रहा।