Raipur News : नारायणा हॉस्पिटल में बाइपोलर कोल्ड रेडियो फ्रिकवेंसी ऑब्लेशन टेक्निक से सर्वाइकल नर्व रूट इन्ज्यूरी के असहनीय दर्द से मिला आराम…..
Raipur News : विगत डेढ़ माह पहले एक सड़क दुर्घटना में, गले में जोर से झटका पड़ने से, पखांजूर निवासी,40 वर्षीय श्याम सुंदर को बांये कंधे और गले की नस में अचानक खिंचाव आ गया जिसकी वजह से उसे बांए कंधे से लेकर हाथ एवं हथेली तक भयंकर तेज असहनीय दर्द के साथ जलन और झुनझुनी महसूस होने लगी,
उसे बांए हाथ में कमजोरी भी लगने लगी, ऐसी स्थिति में मरीज ने कई जगह अपना इलाज कराया, लेकिन उसे कहीं पर भी जरा सा आराम नहीं मिल सका, तब मरीज को पिछले हफ्ते श्री नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया,जहाँ पर मरीज के जरूरी सभी इन्वेस्टिगेशन करने पर पता चला
कि उसे सर्वाइकल नर्व रूट इन्ज्यूरी हो गई थी,जो उसके इस भंयकर तेज दर्द की मुख्य वजह थी,साथ ही उसके स्पाइन में C5, C6 एवं C7 में भी खिंचाव आ जाने के कारण, मरीज ना तो ठीक से सो ही पाता था और ना ही अपने डेली रूटीन के काम ही ठीक से कर पा रहा था.
अत: ऐसी स्थिति में हॉस्पिटल के पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ “डॉ. पंकज ओमर” ने मरीज का “बाइपोलर कोल्ड रेडियो फ्रिकवेंसी” टेक्निक द्वारा दो सिटिंग में, सर्वाइकल नर्व रूट ट्रीटमेंट प्लान किया, जिसकी पहली सिटिंग के 12 घंटे के भीतर ही मरीज का भयंकर तेज असहनीय दर्द लगभग 50% तक कम हो गया और दूसरी सिटिंग के 24 घंटों में मरीज का दर्द पूरी तरह से गायब हो गया, और अब वह बिना दर्द के,पूर्व की भांति एकदम स्वस्थ्य है.
“किसी भी दुर्घटना के बाद शरीर में होने वाले ऐसे तेज असहनीय दर्द, अथवा कैंसर या और किन्हीं अन्य कारणों से होने वाले किसी भी प्रकार के भयंकर तेज दर्द, जो किसी भी सर्जरी या दवाइयों से लंबे समय से नहीं ठीक हो पा रहे हों, उनसे “कोल्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी बाइपोलर टेक्निक” द्वारा देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में बहुत ही किफायती खर्च में निजात मिल जाती है”.