छत्तीसगढ

सड़क,बिजली और पानी घर घर तक पहुंचना हमारा लक्ष्य – सांसद बैज..

सड़क,बिजली और पानी घर घर तक पहुंचना हमारा लक्ष्य – सांसद बैज..

जगदलपुर / लोहंडीगुड़ा : क्षेत्र का संपूर्ण विकास हमारी पहली प्राथमिकता – विधायक बेंजाम…

आज विकासखंड लोहंडीगुड़ा में बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया…

ज्ञात हो की सांसद व विधायक अपने क्षेत्र में लगातार जन सभाएं कर रहे है। साथ ही ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका निराकरण भी कर रहे हैं,उन सभाओं में ग्रामीणों का उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

सभा में अपने नेताओं को सुनने भारी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित हो रहे है। उसी अनुरूप सांसद व विधायक क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के हेतु लगातार करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दे रहे है।

आज उसी तारतम्य में लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनपुर में 65.79 लाख रुपए,ग्राम पंचायत पारापुर में 464.06 लाख रुपए,ग्राम पंचायत गढ़िया में 474.22 लाख रुपए की लागत से नल जल प्रदाय योजना के माध्यम से घर घर तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर भूमिपूजन किया है।

इस दौरान सांसद दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा हमने अपने क्षेत्र में सर्वप्रथम घर-घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया साथ ही हम प्रत्येक गांवो के अंतिम घर तक सड़क पहुंचाने का कार्य कर रहे है। उसके बाद अब हम घर घर तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु करोड़ों रुपए के लागत से नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम कर रहे है

ताकि हमारी माता बहनों को पानी के लिए दूर दराज भटकने की आवश्यकता ना पड़े। पिछले 15 साल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आपका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के रूप में किया।

जब मैं विधायक था तब हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा। लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी है। हमारे मुखिया भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हम सभी जनप्रतिनिधि एक साथ मिल कर लगातार क्षेत्र के विकास हेतु कार्य कर रहे है।

कार्यक्रम के दौरान चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने उपस्थित ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में जब से हमारी सरकार आई है। हम प्रत्येक क्षेत्र की मांग के आवश्यकता अनुसार लगातार भूमिपूजन कर रहे है। हमारी सरकार के मुखिया भूपेश बघेल जी गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर कार्य कर रहे है।

हमारी सरकार बनते ही हमने किसानों का ऋण माफ किया है। छत्तीसगढ़ देश की पहली सरकार है जो किसानों का धान 2500 रुपए समर्थन मूल्य में खरीदी कर रही है। आज उसी प्रकार नल जल योजना के तहत हम गांव गांव तक पीने का पानी पहुंचाने का काम कर रहे है।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा लक्ष्मण कश्यप,सरपंच गढ़िया रमेश कश्यप,जयंती यादव,लखमू राम,सदन,सरपंच बुटकी कश्यप,जयंती यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष भंवर लाल मौर्य,लंबूधर पटेल,मुन्ना,ललिता पटेल,

ललित,सोमारु,सरपंच पारापुर श्रीमती सुकड़ी मंडावी,जनपद सदस्य गोमती बघेल,पंच मंगतू राम,सुकालुराम मौर्य,जगाराम मंडावी, विष्णु बघेल,भक्तु राम,गणेश पुजारी,सुबी यादव, मांगो राम,आमो राम मंडावी, साजन कवासी,गोंचू कश्यप,सुकालुराम,बी.एम.ओ डॉ नारायण नाग,एसडीओ नलजल योजना सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button