साइकिल बॉय आसिफ ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयारी की तेज…..
साइकिल बॉय आसिफ ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयारी की तेज
जगदलपुर :- गुरुघासीदास वार्ड का रहने वाला साईकिल बॉय आसिफ अब गिनीज आफ बुक में नाम दर्ज कराने को लेकर तैयार है….35 साल का आशिफ दिनरात एक कर उस मुकाम को हासिल करना चाहता है….
जंहा सबकी नजर होती हैं और वो है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड…. दरअसल आशिफ ने गुनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी थीं..
जिसके बाद उसे अनुमति मिल भी गई…24 जनवरी को 24 घंटे मे 280 किलोमीटर साइकिल चलाने का रिकार्ड और 27 जनवरी को 12 घंटे मे 286 किलोमीटर का रिकॉर्ड दर्ज कराना है.. और अगर ये दोनों रिकार्ड दर्ज हो गए तो आशिफ प्रदेश का पहला गुनीज बुक मे दर्ज करने वाला साइकिल बाय बन जायेगा…
इस सफलता को हासिल करने के लिए आशिफ को धरमपुरा खेल परिसर मे मौका दिया जाएगा…शहर का सायकिल बाय की भी तमन्ना है कि ये दोनो रिकार्ड दर्ज हो जाये…
और इसके लिए आशिफ 8 माह से रोजाना 6 घंटे तक 100 किलोमीटर का सफर भी तय कर रहा है… वंही बस्तर के इस साइकिल बॉय पर नजर जिला प्रशासन और गिनीज़ बुक की भी है… और उसे 24 जनवरी और 27 जनवरी को बिना रुके ये सफलता हासिल करनी है
वंही इस बारे मे आशिफ का कहना है कि ये दोनो रिकार्ड के लिए वह दिन रात एक कर मेहनत कर रहा है.. जिससे वहां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सके . और साथ ही बस्तर का नाम भी रोशन कर सके