ग्राम पंचायत बिरिंगपाल के पुजारी पारा मे ग्रामीणों को दिया जाए मुलभुत सुविधा नहीं तो होगा ग्रामीणों के साथ हक़ मांगो आंदोलन – नरेन्द्र भवानी
ग्राम पंचायत बिरिंगपाल के पुजारी पारा मे ग्रामीणों को दिया जाए मुलभुत सुविधा नहीं तो होगा ग्रामीणों के साथ हक़ मांगो आंदोलन – नरेन्द्र भवानी
ग्राम पंचायत बिरिंगपाल के पुजारी पारा मे ग्रामीणों को दिया जाए मुलभुत सुविधा नहीं तो होगा ग्रामीणों के साथ हक़ मांगो आंदोलन – नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरिंगपाल के पुजारीपारा मे आँगनबाड़ी मे है भारी समस्या एवं पेय जल, सडक, नाली, के लिए तरस रहे ग्रामीण सुनने वाला कोई नहीं
बस्तर / जगदलपुर :- आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी पहुंचे जगदलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरिंगपाल के पुजारी पारा जहां गांव की महिला भाइयो से मुलाक़ात कर सुने समस्या जल्द ही ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगे समस्या का निवारण !
ग्रामीणों ने बताया की कई वर्षो से पुजारी पारा के आँगनबाड़ी मे बच्चों को मिलने वाली खाद्यसामग्री पर हो रहा है गड़बड़ी, मेंन्यु अनुसार बच्चों को नहीं मिलता उनका खाद्यसामग्री का लाभ,वही ग्रामीणों ने पुजारी पारा आँगनबाड़ी प्रभारी पर कई गंभीर आरोप को लगाए है
जिसके चलते ग्रामीणों ने कई बार खाद्यसामग्री की गड़बड़ी की बात को काहा गया है ! जिस समस्या का तत्काल निवारण हेतु जिला प्रशासन को करनी चाहिए पहल समय पर समस्या का निवारण नहीं हुवा तो ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगे समस्या का निवारण !
वही इसी आँगनबाड़ी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत माताये जिन्हे बेटी प्राप्त हुई अथवा बिटिया पैदा होती है जिसके बाद सरकारी योजना के तहत पंचायत आँगनबाड़ी स्तर मे बिटिया को कुछ राशि प्राप्त होती है
वह राशि तक कई वर्षो से यहाँ के बिटियाओ को प्राप्त नहीं हुवा जबकि आजु बाजू आँगनबाड़ी क्षेत्र के लोगो को इस योजना का लाभ मिलता रहा है ऐसा ग्रामीणों ने बताया ! यह समस्या भी जांच का विषय है जिम्मेदार अधिकारी तत्काल इस समस्या का हल करना चाहिए !
वही सभी ग्रामीणों ने पुजारी पारा मे कई पेय जल जैसे विकराल समस्या को बताया गया लोगो को पानी पिने तक का समस्या बन पड़ा है चलने को अच्छे सडक तक
नहीं नाली निकासी तक नहीं आखिर शहर से लगे इस पंचायत की हाल किसी अभूजमाड जैसा हाल क्यों बना दिया गया यह मुलभुत समस्या का निवारण जिला प्रशासन जल्द से जल्द करें अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर उचित आंदोलन किया जाएगा !
बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित :- बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, तरुण सेन सदस्य, अशोक कश्यप सदस्य, मोंगलु कश्यप सदस्य,भावना, भारती, बुधरी, कांति, तिलो, पदमनी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे !