जबलपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से फैली सनसनी, मामले की जांच शुरू
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रामपुर छापर निवासी ने पत्नी और बेटे के साथ खुदकुशी कर ली है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौक पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है। इसके बाद मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि, मौत की वास्तविक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
गोरखपुर थाना के रामपुर छापर में रवि बर्मन और पूनम बर्मन ने अपने आठ साल के बेटे के साथ फांसी लगा ली है। इसके बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि परिवार ने खुदकुशी क्यों की है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि परिवार का कमरा शुक्रवार की रात से बंद से था। रविवार को पड़ोसी भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तुड़वाया। जब पुलिस अंदर गई तो घर के अंदर तीनों की लाशें रस्सी से लटकी हुई मिली।
लाश से गंध आ रही थी
लाश से गंध आ रही थी। उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों खुदकुशी पहले की है। बताया जा रहा है कि रविशंकर बर्मन एमआर की नौकरी करता था। रवि के बड़े भाई ने बताया कि तीनों शुक्रवार को नरसिंहपुर से लौटे थे। उसका ससुराल नरसिंहपुर में था। उसका बेटा हमारी बेटी के साथ खेलने भी आया था। शुक्रवार की रात से सभी बाहर नहीं निकले थे। आज सभी लोग मैहर जाने वाले थे। दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों के शव मिले हैं।
जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि, मृतक रविशंकर किसी फार्मा कंपनी में एमआर के रूप में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि, आत्महत्या की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। क्योंकि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पारिवारिक जिंदगी में भी कोई कलह नहीं था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सुसाइड का खुलासा होगा।