मध्यप्रदेश
नड्डा ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पर लगाई गई प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
- भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को देशभर के चयनित तीन हजार उत्कृष्ट बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने भोपाल पहुंच रहे हैं। भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी कार्यों को बताने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी सेवा, संकल्प, सुशासन और गरीब कल्याण पर आधारित है। प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार शाम 6 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, पार्टी महासचिव तरुण चुघ, कैलाश विजयवर्गीय व अन्य नेता उपस्थित रहे।
भारत की गरीबी पिछले नौ सालों में 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत
प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की गरीबी पिछले नौ सालों में 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत रह गई है। भारत की अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। ये कांग्रेस पार्टी के लोग जो पढ़ते-लिखते कम हैं। इनको मालूम नहीं है कि मॉडर्न स्ट्रेट की रिपोर्ट बताती है कि आज सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था भारत की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की विकास दर 7.9 पर है जबकि भारत 8.10 प्रतिशत से आगे बढ़ गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान और सम्मान बढ़ा है।
भोपाल और एमपी का सौभाग्य
- नड्डा ने सोमवार को भोपाल स्टेट हैंगर में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल और एमपी का सौभाग्य है कि पीएम मोदी मंगलवार को मेरा बूथ, सबसे मजबूत के अंतर्गत करोड़ों कार्यकर्ताओं का डिजिटली मार्गदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल में 3 हजार बूथ के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे, प्रश्न भी पूछेंगे और जवाब भी देंगे। यह कार्यक्रम संगठन का अलग और बछ़ा आयोजन है जिसमें हर कार्यकर्ता संकल्प लेकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।