CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी. इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई. यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाया था वीडियो
कुछ दिनों पहले ही महासमुंद जिले के रहने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका. इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.
देवराज ने चार घंटा पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने सभी को बाय कहा था. आपको बता दें कि मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Balm) के साथ देवराज पटेल ने 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में काम किया था.