छत्तीसगढ

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के भागीरथी प्रयासों से चार ग्रामों में 2 करोड़ 76 लाख से पहुंचा नल जल योजना……

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के भागीरथी प्रयासों से चार ग्रामों में 2 करोड़ 76 लाख से पहुंचा नल जल योजना

जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकटी सेमरा,खूटपदर ,

जीरागांव एवं छोटे गरावंड खुर्द में 2 करोड़ 76 लाख 46 हजार रुपए के नल जल योजना स्वीकृत हुआ जिसका भूमि पूजन आज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया

ग्राम पंचायत नकटी सेमरा में 1 करोड़ 14 लाख 35 हजारN रुपए की लागत से नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग तीन एचपी पंप हाउस 1नग,सोलर पंप 3 नग ( 9 मीटर स्टेजिंग,10000 लीटर छमता )क्लोरीनेशन कक्ष 1 नग,बाऊन्ड्री वाल 1 नग,टंकी निर्माण 40 किलो लीटर क्षमता,

पाईप लाईन विस्तार कार्य 1730 मीटर जिससे की 237 घरों में सीधे नल से पानी पहुंचेगा, ग्राम पंचायत खुटपदर में 56 लाख 58 हजार रुपए की लागत से पावर पंप 1 नग 5 एचपी,पम्प हाउस 1 नग, क्लोरिनेशन कक्ष 1 नग,बाऊंन्ड्री वाले 1 नग, टंकी निर्माण 40 किलो लीटर, पाइप लाइन विस्तार 765 मीटर,

जिससे की 169 घरों में सीधे नल से पानी पहुंचेगा,ग्राम जीरागांव पंचायत कुम्हली में 49 लाख 29 हजार रुपए की लागत से पावर पंप 1 नग 3 एचपी,पंप हाउस 1 नग, क्लोरिनेशन कक्ष 1 नग, बाउंड्री वॉल 1 नग, टंकी निर्माण कार्य 40 किलो लीटर ,

पाइप लाइन विस्तार कार्य 1680 मीटर जिससे की 97 घरों में सीधे नल से पानी पहुंचेगा इसी तरह ग्राम पंचायत छोटे गरावंड खुर्द में 56 लाख 24 हजार रुपए की लागत से पावर पंप 1 नग 3 एचपी, क्लोरिनेशन कक्ष 1 नग, बाउंड्री वॉल 1 नग, टंकी निर्माण कार्य 40 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1464 मीटर जिससे की 180 घरों में सीधे नल से पानी पहुंचाया जाएगा

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर गांव हर मोहल्ले के हर घर तक नल से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है

जो सुविधाएं पहले शहरी क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध थी अब सूदूरवर्ती ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराई जा रही है हमारी सरकार में हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों के कारण आज ग्रामीण क्षेत्र के गांव गांव तक पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य आरंभ है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, सरपंच जीरागंव सुखदेव बाकडे, सरपंच कूटपदर रायबली नाग पूर्व सरपंच कूटपदर शिरो नाग,

सरपंच छोटे गरावंड खुर्द महादेव बघेल,मनीराम बघेल,मनदेव बघेल,शंकर कश्यप,महेश बघेल, शुकुलधर नाग,उदबतो नाग,दशरथ नाग उप सरपंच, कुन्ती नाग, जगमोहन पंच,दशमु नाग पंचमी,किशन लाल वर्मा,मोहन,मनमती,सचिव श्रीमती गुलाब सिंह,हरी नाग,सुकलधर नाग,मोगरू कोटवार,चैतू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button