चोरी के सामान से भरे ट्रक पकड़ाया, चालक से पूछताछ जारी…..
चोरी के सामान से भरे ट्रक पकड़ाया, चालक से पूछताछ जारी
गरियाबंद। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते चोरी के सामान से भरे ट्रक को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक़ सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा औचक वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग अलग ट्रक एवम पिक अप में भरे चोरी के सामान को जप्त किया गया है.
जिला गरियाबंद में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में अवैध कबाड़/जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही कर व्यापक अंकुश लगाने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में आज सिटी कोतवाली गरियाबंद के द्वारा औचक वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक CG 23-1980 तथा टाटा एस क्रमांक CG 19-BN-153 संदेह होने पर चेक किया गया।
उक्त दोनों वाहनों में चोरी के कबाड़ सामान मिला। जिसके संबंध में दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया । वाहन चालकों के द्वारा कोई दस्तावेज नही होना
लेख कर देने पर धारा दर्ज कर उक्त दोनों वाहनों को चुराई हुई सामग्रियों के साथ जप्त कर आरोपी जशवंत सिंह बाल्मीकि तथा राजेश भठ्ठ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड में भेजा गया।