रायपुर में दोपहिया वाहन चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…..
रायपुर में दोपहिया वाहन चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है।
जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी तारतम्य दिनांक 24.01.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना अभनपुर क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में 03 आरोपियों को चोरी की 03 नग दोपहिया वाहन स्प्लेण्डर क्रमांक सी जी/04/एन एस/9276, स्प्लेण्डर क्रमांक सी जी/04/के पी/3442 एवं टी.व्ही.एस. एक्सल क्रमांक सी जी/04/एल जी/9359 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में धारा 41(1$4)जा.फौ./379 भादवि. के तहत कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. राजा निर्मलकर पिता स्व. सुरेश निर्मलकर उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर रायपुर।
02. बंटी रात्रे पिता स्व. सुरेश रात्रे उम्र 24 साल निवासी सी.एच.सी. अस्पताल के पीछे अभनपुर रायपुर।
03. कैलाश गिलहरे पिता रमेश गिलहरे उम्र 21 साल निवासी ग्राम बड़े उरला अभनपुर रायपुर।