छत्तीसगढ

लखेश्वर बघेल ने मोंगरापाल को दिया 30 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात…….

लखेश्वर बघेल ने मोंगरापाल को दिया 30 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात

जगदलपुर :- बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत मोंगरापाल में सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन,नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर लोगों के क्रमबध अनुसार नियमित समय से पूर्व ही लगभग सभी काम का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को राहत दी हैं

बस्तर विधायक के करकमलों से मोंगरापाल में नवीन शाला भवन का भी लोकार्पण किया गया एवं ग्रामवासियों हर्षोल्लास कि माहौल विधायक के समक्ष ग्रामीणों धन्यवाद ज्ञापित कर सर्वश्रेष्ठ विधायक का एक नया प्रमाण दिया

करितगांव माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम के तत्पश्चात विधायक को कई कार्यक्रम पर जाना था पर बच्चे तो भगवान के रुप होते हैं विधायक भी बच्चे के आगे नतमस्तक होकर उनकी जिद के आगे झुककर अपने जन्मदिवस के पूर्व ही बच्चों द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायक़ल योजना अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय करितगांव में 57 बच्चों को निःशुल्क सायकल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए माता-पिता,गुरुजनों का नाम रोशन करने प्रेरणा दी

जिसमें मौजूद रहे भुवनेश्वर बघेल, राजेश कुमार,श्रीनवास मिश्रा,दयानाथ कश्यप, ललित पुजारी,अकबर खान, एवं स्कूल कर्मचारीगण बच्चे उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button