छत्तीसगढ
कोंडागांव नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर 18 के चुनाव में कांग्रेस की मीना साहू 390 वोटो से विजयी बीजेपी को मिले 369 वोट …
कोंडागांव नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर 18 के चुनाव में कांग्रेस की मीना साहू 390 वोटो से विजयी बीजेपी को मिले 369 वोट …
कोंडागांव :- जिला कोंडागांव के वार्ड नंबर 18 की पूर्व पार्षद की मृत्यु के बाद दिनांक 27.06.2023 को यहा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में चुनाव संपन्न हुआ था, यहां कुल मतदाताओं की संख्या 937 है ।
जिसके लिए यहा दो बूथ बनाया गया था, सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शान्ति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ, कुल मतदादाओं में कुल 788 लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया ,
सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मीना साहू को 390 वोट मिले व बीजेपी प्रत्याशी श्रीमति संगीता दवांगन को 369 वोट मिले साथ ही नोटा में 06 वोट तथा 29 वोट अन्य के नाम से प्राप्त हुआ
कांग्रेस प्रत्याशी मीना साहू ने बीजेपी प्रत्याशी संगीता दवांगन को 21 वोटों से पराजीत कर कांग्रेस ने इस सीट पर अपना नाम कर विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का कद और बढ़ा दिया