हाईस्कूल के प्राचार्य और व्याख्याता अंकसूची को लेकर करवा रहे थे अवैध वसूली एनएसयूआई ने वापस दिलवाया…..
हाईस्कूल के प्राचार्य और व्याख्याता अंकसूची को लेकर करवा रहे थे अवैध वसूली एनएसयूआई ने वापस दिलवाया..
जगदलपुर / पोटानार :- शासकीय हाईस्कूल पोटानार में छात्रों से हो रही है मनमानी वसूली स्कूल फीस, स्थानीय शुल्क,परीक्षा फीस का नाम लेकर छात्रों से वसूल रहे थे रुपए। प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया जिला अध्यक्ष विशाल खम्बारी, जिला चेयरमैन गोविन्द कश्यप, कर्तव्य आचार्य,
लकी कश्यप सहित शिक्षा विभाग के DEO, BEO, BRC के साथ स्कूल पहुंचे। छात्रों ने बताया की प्रवेश शुल्क 700₹ दिए थे पहले उसके बाद परीक्षा शुल्क के नाम से 1,000₹ दिए उसके बाद अभी फिर से रिजल्ट के लिए भी 615₹ मांग कर रहे हैं।एनएसयूआई को जानकारी मिलते ही एनएसयूआई स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की जो की सही पाया गया।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया जिला अध्यक्ष विशाल खम्बारी ने कहा इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए अगर 1 सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं होगी BEO ऑफिस को सभी छात्रों के साथ घेराव किया जाएगा।
जिला चेयरमैन गोविन्द कश्यप ने बताया की जब से यह प्रिंसिपल आए हैं तब से बहुत शिकायत आ रही है और अभी फिर शिकायत आई है की छात्रों से अवैध वसूली कर रहे हैं।
इस मामले में तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया एनएसयूआई के माध्यम से यह सूचना मिली है की छात्रों से अनार्थी के रूप में फीस ली जा रही थी इसकी जांच के लिए हमने खण्ड शिक्षा अधिकारी खण्ड समन्वयक की टीम बनाई है। अगर छात्रों से अनुचित ढंग से फीस ली गई है सही पाया गया तो उच्च कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान छात्र नेता कर्तव्य आचार्य, विधानसभा आईटी सेल सह सचिव लकी कश्यप, हेमवंत सुधाकर, दयाराम, सोनाधार, ठुरलू, कमलेश, मोनिका, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।