थिंक बी इनक्यूबेशन सेंटर धरमपुरा” को गणतंत्र दिवस की विभागीय झांकी में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया पुरस्कार……
थिंक बी इनक्यूबेशन सेंटर धरमपुरा” को गणतंत्र दिवस की विभागीय झांकी में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया पुरस्कार
जगदलपुर :- 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर लालबाग जगदलपुर में आकर्षक विभागीय झांकी में मुख्यमंत्री छ ग शासन भूपेश बघेल के हाथों से “थिंक बी इनक्यूबेशन सेंटर धरमपुरा” को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
छत्तीसगढ़ शासन की कौशल विकास योजना जो युवाओं में नवाचार एवं शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए बस्तर अंचल में जिला प्रशासन पर बस्तर के द्वारा ” ” थिंक बी ” इनक्यूबेशन सेंटर अक्टूबर 2021 में स्थापित की गई है ।
जिसका मुख्य उद्देश्य बस्तर के युवाओं में नवाचार, उद्यमिता, स्वरोजगार को बढ़ावा देना है!” थिंक बी” के माध्यम से बस्तर के युवाओं को उद्यमिता की दिशा में सही मार्गदर्शन स्वरोजगार मिल सके और बस्तर का नाम विश्वविख्यात हो सके आकर्षक झांकी में मॉम्स फूड एंड सर्विसेस , आरूविक ग्रींस एवं मेगनीफाइग ट्रांसमीटर का प्रदर्शन किया गया है।
थिंक बी की आकर्षक झांकी को तैयार करने में नोडल अधिकारी वीरेंद्र बहादुर ,सहायक नोडल अधिकारी अजय देवांगन,गजेंद्र श्रीवास्तव,मेनेजर अचिंत गुलाटी, स्ट्रेटेजिक डेवलपर आयुष राठौर,राजेश बघेल ,गौरव यादव का विशेष योगदान रहा है ।