पत्नी की जान लेकर पति ने किया सुसाइड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर…..
पत्नी की जान लेकर पति ने किया सुसाइड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर
कोरबा। कोरबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ढनढनी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी पर लोहे के घन से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र के ढनढनी गांव में पति ने लोहे घन से पत्नी पर जानलेवा हमला किया. उसके बाद खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया. गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पवन बिंझवार (37 वर्ष) का पत्नी सुखमति बिंझवार (35 वर्ष) से विवाद हो गया. जिसके बाद पवन ने उस पर हमला कर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.
घटना की जानकारी मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. डाॅग स्काॅड के साथ फाॅरेंसिंग एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है. जिसमें जांच की जा रही है.