बस्तर सांसद दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष…सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई…
बस्तर सांसद दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष…सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई…
रायपुर/ जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बस्तर से सांसद दीपक बैज को बनाया गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
साल 2023 के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। और चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष मिल गया है, वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल पूरा हो चुका है।
वर्तमान अध्यक्ष आदिवासी वर्ग से आते हैं साथ ही अन्य वर्ग जैसे ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए दोनों वर्ग से कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये जा सकते हैं।
2023 के नवंबर में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से पार्टी किसी भी समाज को नाराज़ करना नही चाहती।चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी।