बाढ़ ग्रस्त इलाके में देवदूत साबित हो रहे हैं नगर सेना के जवान
प्रसव पीड़ा से जूझती महिला को कराया उफनती नदी को पार
बीजापुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर अदरूनी इलाके के नदी नाले उफान पर हैं वहीं विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए नगर सेना के नाविकों का दल हमेशा से मुस्तैदी के साथ डटा हुआ है।
शुक्रवार को चोखनपाल गांव की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गंगालूर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में परेशानी हो रही थी। जिसका कारण कमकानार घाट में जल स्तर के बढ़ने के चलते आवाजाही पूरी तरह से बंद थी। नगर सेना के प्लाटून कमांडर निर्मल साहू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर नगर सैनिकों का नाविक दस्ता मौके पर पहुंच कर उफनते नदी में नाव के सहारे गर्भवती महिला और उसके परिजनों को सुरक्षित नदी पार कराया गया। बचाव दल में कुम्हार कृष्णा राव, जिल्यूस तिर्की, कृष्ण देव चालकी, संदीप भगत, मनीराम तेलम, रामचंद्र पवार, रैनू मज्जी, कन्हैया दुब्बा, अरुण दुब्बा सहित अन्य जवान शामिल रहे।