दीपक बैज ने पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण किया, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई…..
दीपक बैज ने पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण किया, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज का आज हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली से रायपुर लौट गये है। रिर्पोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और विश्वाश जताया की शीर्ष नेताओ के उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे।
जहां तक बार चुनाव की है तो इस बार छत्तीसगढ़ में पिछले बार से ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएंगे। बता दें कि गुरूवार देर शाम एआईसीसी की तरफ से मोहन मरकाम को हटाते हुए
बस्तर के संसद दीपक बैज को सीजी पीसीसी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था। इस ऐलान के घंटे भर बाद ही दीपक बैज देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के महासचिव किसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से भेंट-मुलाकात की थी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी का आज हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। @DeepakBaijINC
माननीय अध्यक्ष जी ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।… pic.twitter.com/e1NnDry5tg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 15, 2023
बता दें कि, राजीव भवन में दीपक बैज पदभार ग्रहण करेंगे। पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दीपक बैज को पद सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।