छत्तीसगढ

एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन।

एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन।

जगदलपुर :- सीआरपीएफ एफ/188 बटालियन पुसपाल घाट, बस्तर (छ0ग0) द्वारा दिनॉक 28/01/2023 को अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतगर्त बस्तर के सुदूर वर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र, पुसपाल, पालम, महिमा, ककनार, रतेंगा, व तिरथा में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन . भावेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन के निर्देशन में श्री. बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट–एफ/188 बटालियन एवं अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानो, ग्रामीणो, अध्यापको तथा स्कूली बच्चो की उपस्थिति में किया गया ।

सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा अपने परिचालनिक क्षेत्र में स्थित युवा मितान समिति, प्राथमिक, मिडिल हाई स्कूल के छात्र – छात्राओ व बालक आश्रम के विद्धार्थियो के बीच कैरम बोर्ड, स्कीपिंग रोप फुटबाल, वालीवाल, बैडमिंटन एवं क्रिकेट किट का वितरण किया गया ।

खेल कूद की सामग्री प्राप्त कर बच्चो के अंदर खुशी का संचार देखते ही बन रहा था इस अवसर पर बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट 188 बटालियन ने जीवन में खेल का महत्व समझाया |

उन्होने बताया कि बच्चो के सम्पूर्ण विकास में खेलो का महत्वपूर्ण स्थान है खेल से बच्चो के शारीरिक विकास, शारीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है ।

साथ ही खेल के माध्यम से बच्चो मे छुपी प्रतिभा भी सामने आती है बच्चो की छुपी प्रतिभा को निखार कर देश दुनिया में नाम रोशन किया जा सकता है । साथ ही उन्होने विद्धार्थियो/बच्चो को अपना भविष्य सवारने हेतु कुछ टिप्स दिये ।

उन्होने बताया कि सिविक एक्सन कार्यक्रम से ग्रामीणा व सुरक्षावलो के बीच बेहतर व मधुर संबंधो को बढ़ावा मिल रहा है। देश के विकास व इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ग्रामीणो व सुरक्षावलो के बीच मधुर संबंध होना आवश्यक है ।

इस अवसर ग्रामीणों एवं अध्यापको ने सीआरपीएफ के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन समय-समय पर किया जाता है

जिससे स्थानीय नागरिक को लाभ मिल रहा है तथा स्थानीय नागरिक खुश है। साथ ही सरपंच,अध्यापको,ग्रामीणों एवं बच्चो ने सीआरपीएफ का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button