उमंगों से खिल उठे बच्चों के चेहरे जब अपने ही हाथों से किया स्कूल भवन का उद्घाटन-लखेश्वर बघेल
उमंगों से खिल उठे बच्चों के चेहरे जब अपने ही हाथों से किया स्कूल भवन का उद्घाटन-लखेश्वर बघेल
जगदलपुर / बस्तर :- बस्तर विधायक के अथक प्रयास से आज भोंड में स्कूल खुलने से समाज के सभी वर्गाे के साथ-साथ गरीब तबके के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिल रहा है
बघेल ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण और शहरी सभी वर्गाे के आने वाली पीढ़ियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए माध्यम के शासकीय स्कूलों का संचालन किया जा रहा है
बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि एक ऐसा समय भी था जब इस इलाके में स्कूल संचालित कर पाना असंभव था निजी भवनों में बड़ी कठिनाईयों के बीच स्कूल संचालित होते थे
लेकिन अब प्रशासन ने नया स्कूल भवन तैयार किया है, जिसमें नियमित रूप से कक्षाएं लग रही है खुशी की बात है कि गांव के बच्चों ने ही अपने लिए तैयार स्कूल का शुभांरभ किया
इस दौरान मौजूद रहे जिला पंचयात सदस्य गणेश राम बघेल, सरपंच चम्पा बघेल, शोभा राम मारकंडे, बैधनाथ मौर्य, कृपालु कश्यप, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार,सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे