Breaking News

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा ने दिए निर्देश

वन अधिकार पत्र धारक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ शत प्रतिशत मिले – कलेक्टर

 

बीजापुर । मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए कलेक्टर संबित मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग को शासकीय भूमि का चिन्हांकन, शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा को हटाने सहित अविवादित नामांतरण बटवारा प्रकरणों का निराकरण सहित आरबीआई 6-4 के प्रकरणों में जनहानि के अन्य क्षति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।

कक्षा पहली से बारहवी तक सभी पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने रिकार्ड के अभाव में ग्राम सभा से अनुमोदन कराने के निर्देश दिए।

अंदरूनी क्षेत्रों में वन अधिकार पत्र हेतु पात्र किसानों का चिन्हांकन करने सहित पूर्व में वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड सहित समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार प्रदाय करने को कहा।

नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत चिन्हांकित गांवों में सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाओं के विस्तार तथा केन्द्र एवं राज्य शासन के समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन, हितग्राहीमूलक योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया । आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सहित आवश्यक, दस्तावेज अभियान के रूप में बनाने के निर्देश दिए। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत परंपरागत व्यवसाय को बढ़ावा देने प्रशिक्षण प्रदाय करने के निर्देश दिया गया।

जनसुविधा बस के समुचित संचालन, संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य, महिला बाल विकास द्वारा प्राप्त उपलब्धि की समीक्षा की गई। स्कूल शिक्षा विभाग के तहत पीएम श्री मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, मध्यान्ह भोजन, उल्लास कार्यक्रम एवं एकलव्य स्कूलों के संचालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button