सबका साथ और सबका विकास कि बात करने वाली विष्णुदेव सरकार पूंजीपतियों का साथ और सबका विनाश कर रही – लालू राठौर
कांग्रेस का महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना संपन्न
प्रदेश की भाजपा सरकार रिमोर्ट वाली सरकार, रिमोर्ट आखिर किसके हाथों में – विक्रम मंडावीबीजापुर। प्रदेश में सीमेंट के बढ़े हुए दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। एक दिन पहले जहां एक ओर पत्रवार्ता कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए वहीं गुरुवार को कांग्रेस भवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विष्णुदेव सरकार को जम कर कोसा। कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती मंहगाई , बढ़ती अपराधिक घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पर आखिर किसका नियंत्रण है। कोई कहता है दिल्ली के कंट्रोल मे तो कोई कुशाभाऊ ठाकरे भवन से तो कभी सीएम मैडम के हाथों में रिमोट कंट्रोल है। प्रदेश में महंगाई चरम पर है और सरकार किसके इशारे पर सीमेंट जैसे वस्तुओं की कीमतें बढ़ा रही है जोकि आम जन मानस सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अहम रोल अदा करता है।सभा को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य की गरीब,मध्यम वर्गीय जनता को लगातार दैनिक उपयोग के सामानों का मूल्य बेतहाशा बढ़ा कर लूट रही है।बीते दिनों सीमेंट के दामों में 50 रुपए की कीमतों में वृद्धि बता रही है कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों को ही लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
जब सीमेंट उत्पादन के लिए कच्चा माल, जमीन, लाइमस्टोन, कोयला सब का सब छत्तीसगढ़ का ही उपयोग किया जा रहा है तो फिर छत्तीसगढ़ में ही बनी सीमेंट छत्तीसगढ़ वासियों को भी महंगे दामों पर क्यों बेची जा रही है।
लालू राठौर ने आगे कहा कि यह पहली बार है की सिर्फ और सिर्फ नौ माह में छत्तीसगढ़ की जनता का मोह भंग हो गया है। प्रदेश की जनता अब महसूस करने लगी है कि सरकार चुनने भाजपा को चुनने में हमसे गलती हुई है।
पिछले नौ माह में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। यहां बच्चे सुरक्षित नही है,बहने सुरक्षित नही है,महिलाएं सुरक्षित नही है,देश के चौथा स्तम्भ पत्रकार सुरक्षित नही है,प्रदेश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। कांग्रेस पार्टी ने ये बीड़ा उठाया है कि हम छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा सरकार के भरोसे नही छोड़ेंगे। कांग्रेस एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी। सभा को जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम सहित कमलेश कारम, नीना रावतिया उद्दे ने संबोधित किया।
इस दौरान नपा अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जप अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, जप अध्यक्ष बीजापुर बोधि ताती, जप उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, मोडियम, सोनम कोरसा, राजेश्वरी यालम, जितेंद्र हेमला, प्रवीण डोंगरे, पुरुषोत्तम खत्री, लक्ष्मण कुरसम, युकां अध्यक्ष कामेश मोरला, रितेश दास, लिलेंद्र दुर्गम, राम दुर्गम, हर्षित शाह, राजेश जैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।