हेडमास्टर का क्लास रूम में गांजा पीने का VIDEO : बच्चों के बीच बैठकर उड़ाता रहा धुआं, शराब पीकर भी आ जाते हैं स्कूल, सस्पेंड…..
हेडमास्टर का क्लास रूम में गांजा पीने का VIDEO : बच्चों के बीच बैठकर उड़ाता रहा धुआं, शराब पीकर भी आ जाते हैं स्कूल, सस्पेंड
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : (MCB) जिले के एक सरकारी स्कूल में प्रधानपाठक के गांजा पीने का वीडियो सामने आया है। भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जोल्ही के शासकीय प्राथमिक शाला में हेड मास्टर क्लास रूम में बच्चों के सामने गांजा पीते नजर आए। इधर डीईओ अजय मिश्रा ने कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के आदेश पर गंजेड़ी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दिया था कि प्रधानपाठक शंभू दयाल वर्मा गांजा पी रहे हैं, पीछे से बच्चों के पढ़ने की आवाजें आ रही हैं। ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी शंभू वर्मा सिर्फ गांजा ही नहीं बल्कि शराब पीकर स्कूल आ चुके हैं। प्रधानपाठक को लेकर अभिभावकों में बेहद नाराजगी है।
पालकों ने आरोप लगाया कि वे अक्सर नशे में धुत रहते हैं और इसी हालत में स्कूल भी आते हैं। लेकिन अब तो हद ही हो गई, वे बच्चों के सामने ही खुलेआम गांजा पी रहे हैं। इससे उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा।
वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी सरकारी स्कूलों पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि कभी किसी स्कूल से शराब पीकर शिक्षक के गिरे होने की खबर सामने आती है,
तो कभी बच्चियों से छेड़छाड़ की। ऐसे में लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में कैसे डालेंगे। जहां इस तरह के शिक्षक हों, वहां पढ़ाई की क्या हालत होगी, ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
DEO अजय मिश्रा ने कहा कि आरोपी हेड मास्टर शम्भू दयाल वर्मा को कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक टीचर शराब पीकर ही स्कूल आता है। वो शराब के नशे में बच्चों का डांटता है।अब उसके शराब पीकर स्कूल पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो नशे में धुत दिख रहा है। साथ ही टेबल पर पैर रखकर सोते नजर आ रहा है।
यह पूरा मामला भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के केराबहरा प्राथमिक शाला का है। यहां करीब 150 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। इसी स्कूल में सहायक शिक्षक रविन्द्र सिंह भी पोस्टेड है। बच्चों ने बताया है कि मास्टर आए दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं। दैनिक भास्कर की खबर के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले सरगुजा जिले में एक शराबी टीचर पानी की टंकी पर चढ़ गया था। वहां चढ़कर वह डांस करते हुए जमकर नौटंकी किया। गाना गा रहा था, खीच मेरी फोटो…।
काफी देर तक वह ऐसे ही कहता रहा। फिर वहीं से उसने गाना गाना शुरू कर दिया “आधा है चंद्रमा रात आधी, रह न जाए तेरी मेरी बात बाकी”। टीचर के डांस का वीडियो भी सामने आया है।
उदयपुर निवासी प्रसन्न राम(60) गांव के ही सरकारी स्कूल में टीचर है। मगर वह शराब पीने का आदी है। वह शराब पीकर आए दिन घर में भी झगड़ा करता है। कई बार गांव वालों से भी उसका विवाद हो चुका है।