आयोजन : आईटीआई में संपन्न हुआ नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम
नशे के दुष्परिणाम के प्रति।किया गया जागरूक
बीजापुर । नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत 13 सितम्बर को कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में शासकीय आईटीआई कॉलेज बीजापुर में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित भारत माता वाहिनी योजना के संबंध में जानकारी दी गई। राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित नशामुक्ति पुनर्वास केन्द्रों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। महिला एवं बाल विकास एवं अंतव्यवसायी के अधिकारी भी अपने विभाग की जानकारी के साथ नशे से दूर रहने और इसके दुष्परिणाम व्यापक चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में नशामुक्ति के लिए सभी ने शपथ लिया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक कमलेश कुमार पटेल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक, अंत्यावसायी अधिकारी योगेश कुमार साहू, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य अभिलाष नन्दे, प्रशिक्षण अधिकारी देवकिशन साहू, आदित्य नायर, सत्येन्द्र देवांगन एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।